30 जनवरी आज का इतिहास (2021)

* 30 जनवरी, 1530 में आज ही के दिन, मेवाड़ के 'राणा संग्राम सिंह' का निधन हुआ था।
* On this day in January 30, 1530, 'Rana Sangram Singh' of Mewar died.


* 30 जनवरी, 1649 में आज ही के दिन, इंग्लैंड के सम्राट 'चार्ल्स प्रथम' को देशद्रोही के ज़ुल्म में मृत्यु दंड दिया गया था।
* On this day in January 30, 1649, the Emperor of England, 'Charles I', was given the death penalty at the persecution of the traitor.


* 30 जनवरी, 1790 में आज ही के दिन, पहली बार लाइफ वोट को इंग्लैंड की टाइम नदी में उतारा गया था।
* On this day in January 30, 1790, for the first time, the Life Vote was launched into the Time River in England.


* 30 जनवरी, 1889 में आज ही के दिन, प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था। जयशंकर प्रसाद हिंदी कहानीकार, नाटककार, उपन्यासकार, कवि तथा निबंधकार थे। जयशंकर प्रसाद छायावादी युग केे चार प्रमुख स्तंभों (जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी) में से एक है।
* On this day in January 30, 1889, the famous Hindi litterateur Jaishankar Prasad was born. Jaishankar Prasad was a Hindi storyteller, playwright, novelist, poet and essayist.Jaishankar Prasad is one of the four major pillars (Jaishankar Prasad, Mahadevi Varma, Sumitranandan Pant, Suryakant Tripathi) of the Shadow Age.


* 30 जनवरी, 1903 में आज ही के दिन, लॉर्ड कर्जन ने कोलकाता के मेटकाफ हॉल में 'इंपीरियल लाइब्रेरी' का उद्घाटन किया था।
* On this day in January 30, 1903, Lord Curzon inaugurated the 'Imperial Library' at Metcalfe Hall, Kolkata.


* 30 जनवरी, 1911 में आज ही के दिन, "कैनेडियन नेवल सर्विस" का नाम बदलकर 'रॉयल कैनेडियन नेवी' किया गया था।
* On this day in January 30, 1911, the "Canadian Naval Service" was renamed the 'Royal Canadian Navy'.


* 30 जनवरी, 1913 में आज ही के दिन, ब्रिटेन के 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' ने आइरिस होमरूल बिल को खारिज किया।
* On this day in January 30, 1913, the 'House of Lords' of Britain rejected the Iris Homerule Bill.


* 30 जनवरी, 1913 में आज ही के दिन, प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म हुआ था। अमृता शेरगिल ने कैनवास पर भारत की एक नई तस्वीर उकेरी 1932 में अमृता शेरगिल ने पहली बार सबसे महत्वपूर्ण कृति 'यंग गर्ल्स' प्रस्तुत की और इसके जरिए उन्हें पेरिस में 'एसोसिएशन ऑफ द ग्रैंड सैलून' तक पहुंचने का मौका मिला। 1933 में उन्हें तेरस के द ग्रैंड सैलून का एसोसिएट चुन लिया गया यह सम्मान पान वाली है वह पहली एशियाई और सबसे कम उम्र  कलाकार थी।
* On this day in January 30, 1913, the famous Indian woman painter Amrita Shergill was born.
Amrita Shergill carved a new picture of India on canvas. In 1932, Amrita Shergill presented the most important work 'Young Girls' for the first time and through it she reached the 'Association of the Grand Salon' in Paris.In 1933, he was elected an Associate of The Grand Salon of Teres, the first Asian and youngest artist to receive this honor.


* 30 जनवरी, 1933 में आज ही के दिन, एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के चांसलर के तौर पर शपथ ली थी।
* On this day in January 30, 1933, Adolf Hitler was sworn in as Chancellor of Germany.


* 30 जनवरी, 1948 में आज ही के दिन, महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी।
* On this day in January 30, 1948, Mahatma Gandhi was assassinated by Nathuram Godse.


* 30 जनवरी 1949 में आज ही के दिन, रात्रि एयर मेल सेवा की शुरुआत हुई थी।
* On this day, 30 January 1949, night air mail service was started. 


* 30 जनवरी, 1964 में आज ही के दिन, दक्षिण वियतनाम में सेना ने रक्त विहीन तख्तापलट के जरिए सत्ता पर कब्जा किया था।
* On this day in January 30, 1964, the army in South Vietnam seized power through a bloodless coup.


* 30 जनवरी, 1968 में आज ही के दिन, हिंदी की प्रसिद्ध पत्रकार एवं साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी का निधन हुआ था। माखनलाल चतुर्वेदी सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिंदी रचनाकार थे।  वह 'कर्मवीर' राष्ट्रीय दैनिक के संपादक थे। माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य संग्रह 'हिमतरंगिणी' के लिए उन्हें वर्ष 1955 में 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 1963 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।
* On this day in January 30, 1968, famous Hindi journalist and litterateur Makhanlal Chaturvedi died. Makhanlal Chaturvedi was a unique Hindi creator of simple language and * On this day in January 30, 1968, famous Hindi journalist and litterateur Makhanlal Chaturvedi died. Makhanlal Chaturvedi was a unique Hindi creator of simple language and passionate feelings.He was the editor of 'Karmaveer' national daily. He was awarded the Sahitya Akademi Award in the year 1955 for Makhanlal Chaturvedi's poetry collection 'Himtarangini' and awarded the Padma Bhushan in the year 1963.


* 30 जनवरी, 1971 में आज ही के दिन, इंडियन एयरलाइंस के 'फोकर फ्रेंडशिप विमान' का अपहरण हुआ था।
* On this day in January 30, 1971, the 'Fokers Friendship Aircraft' of Indian Airlines was hijacked.


* 30 जनवरी, 1972 में आज ही के दिन, पाकिस्तान ने 'राष्ट्रमंडल' से अपना नाम वापस लिया था।
* On this day in January 30, 1972, Pakistan withdrew its name from the 'Commonwealth'.



* 30 जनवरी, 1989 में आज ही के दिन, अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में अपना दूतावास बंद किया।
* On this day in January 30, 1989, the US closed its embassy in Kabul, Afghanistan.


* 30 जनवरी, 2007 में आज ही केे दिन, टाटा ने एंग्लो टच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डालर में खरीदा। 
* On January 30, 2007, today, Tata bought Anglo Touch Steel manufacturer Corus Group for $ 12 billion.


* 30 जनवरी, 2008 में आज ही के दिन, चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टांप पेपर घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल की कारावास की सजा सुनाई।
* On this day in January 30, 2008, a special court in Chennai sentenced Abdul Karim Telgi, the main accused in the famous stamp paper scam case, to 10 years imprisonment.


* 30 जनवरी, 2013 में आज ही के दिन, दक्षिण कोरिया ने नारो-1 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया।
* On this day in January 30, 2013, South Korea successfully launched the Narrow-1 rocket.

written by 📙✍️ sanghpriya Gautam