* On this day in 26 January 1666, France declared war against England.
* 26 जनवरी 1823 में आज ही के दिन, इंग्लैंड के मशहूर चिकित्सक, वैज्ञानिक और आविष्कारक 'एडवर्ड जेनर' का निधन हुआ था। एडवर्ड जेनर ने 'चेचक' जैसी घातक बीमारी के टीके का आविष्कार किया था। उन्होंने चेचक से पीड़ित गाय के थन के छालों में से एक तरल पदार्थ निकाला और उसे चेचक से पीड़ित एक लड़के के शरीर में इंजेक्ट कर दिया। लड़का कुछ वक्त तक बुखार से पीड़ित रहा, लेकिन बाद में वह जल्दी से ठीक हो गया। एडवर्ड जेनर ने तब एक और साहसिक प्रयोग करने का निश्चय किया और चेचक से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में इंजेक्ट कर दिया और इस बार लड़का दोबारा चेचक से पीड़ित नहीं हुआ। इस तरह उन्होंने चेचक के इलाज की खोज की। 1798 में उन्होंने 'चेचक के टीके के कारणों और प्रयोगों' पर एक निबंध प्रकाशित किया। एडवर्ड जेनर की उल्लेखनीय कामों के लिए 'ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय' ने उन्हें 'एमडी' की उपाधि से नवाजा।
* On this day in 26 January 1823, the famous physician, scientist and inventor of England 'Edward Jenner' died. Edward Jenner invented the deadly disease vaccine.
* 26 जनवरी 1845 में आज ही के दिन, ब्रिटिश जनरल चार्ल्स गार्डन सूडान में मारे गए थे।
* On this day in 26 January 1845, British General Charles Garden was killed in Sudan.
* 26 जनवरी 1915 में आज ही के दिन, भारत की पहली स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदिनल्यू का जन्म हुआ था। रानी गाइदिनल्यू को भारत की मशहूर महिला क्रांतिकारी में से एक माना जाता है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए नगालैंड में अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम दिया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के समान ही वीरता पूर्वक कार्य करने के लिए उन्हें 'नागालैंड की रानी लक्ष्मीबाई' कहा जाता है। जब रानी गाइदिनल्यू को अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया। तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कई वर्षों की सजा काट चुकी रानी गाइदिनल्यू को रिहाई दिलाने के प्रयास किए।लेकिन अंग्रेजों ने उन की इन सब बातों को नहीं माना, क्योंकि वे रानी से बहुत वह भयभीत थे और उन्हें अपने लिए खतरनाक मानते थे। आजादी के बाद स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस पूर्ण योगदान के लिए प्रधानमंत्री की ओर से ताम्रपत्र मिला, और 'पद्म भूषण'से भी सम्मानित किया गया।
* On this day in 26 January 1915, India's first freedom fighter Rani Gaidinlu was born. Rani Gaidinlu is considered one of the famous women revolutionaries of India.
He carried out his revolutionary activities in Nagaland to provide independence to the country. She was called 'Rani Laxmibai of Nagaland' to act as heroically as Rani Laxmibai of Jhansi.
* 26 जनवरी 1923 में आज ही के दिन, प्रसिद्ध कवि देव नारायण पांडे 'रसाला' का जन्म उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था। इनकी प्रसिद्ध काव्य संग्रह 'दीपिका', 'बांधवत', 'ऋतम्मरा' है।
* On this day in January 1923, the famous poet Dev Narayan Pandey 'Rasala' was born in Uttar Pradesh.
* 26 जनवरी 1930 में आज ही के दिन, ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया।
* On this day on 26 January 1930, Swaraj Day was celebrated for the first time in India under British rule.
* 26 जनवरी 1933 में आज ही के दिन, भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक अनिल गांगुली का जन्म हुआ था जिन्होंने 1970 से 1990 तक हिंदी सिनेमा में काम किया।
* On this day in 26 January 1933, Indian film director and screenwriter Anil Ganguly was born who worked in Hindi cinema from 1970 to 1990.
* 26 जनवरी 1947 में आज ही के दिन, जम्मू कश्मीर (राज्य) को स्थापित किया गया था।
* On this day in 26 January 1947, Jammu Kashmir (state) was established.
* 26 जनवरी 1950 में आज ही के दिन, भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ और भारत का संविधान लागू हुआ।
* On this day in 26 January 1950, India was declared a Sovereign Democratic Republic and the Constitution of India came into force.
* 26 जनवरी 1950 में आज ही के दिन, स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने।
* On this day in 26 January 1950, the last Governor General of independent India Chakravarti Rajagopalachari resigned from his post and Dr. Rajendra Prasad became the first President of the country.
* 26 जनवरी 1950 में आज ही के दिन, उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित 'अशोक स्तंभ' के शेरों को 'राष्ट्रीय प्रतीक' की मान्यता मिली।
* On this day in 26 January 1950, the lions of the 'Ashoka Pillar' at Sarnath, Uttar Pradesh were recognized as 'National Emblem'.
* 26 जनवरी 1969 में आज ही के दिन,भारत सरकार ने मोर को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया था।
* On this day in 26 January 1969, the Government of India declared the peacock a national bird.
* 26 जनवरी 1972 में आज ही के दिन, शहीद सैनिकों की याद में दिल्ली की इंडिया गेट पर राष्ट्रीय स्मारक 'अमर जवान ज्योति' की स्थापना हुई।
* On this day in 26 January 1972, a national memorial 'Amar Jawan Jyoti' was established at India Gate in Delhi in memory of the martyred soldiers.
* 26 जनवरी 1981 में आज ही के दिन, पूर्वोत्तर भारत में हवाई यातायात सुगम बनाने को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा वायुदूत प्रारंभ हुई।
* On this day in 26 January 1981, in order to facilitate air traffic in Northeast India, Air service Vayudoot started.
* 26 जनवरी 1999 में आज ही के दिन, महिलाओं के यौन शोषण पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्व सम्मेलन का आयोजन हुआ।
* On this day in 26 January 1999, the World Conference on Sexual Exploitation of Women was held in Dhaka, the capital of Bangladesh.
* 26 जनवरी 2001 में आज ही के दिन, गुजरात के भुज में जबरदस्त भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई।
* On this day in 26 January 2001, thousands of people died due to a massive earthquake in Bhuj, Gujarat.
* 26 जनवरी 2001 में आज ही के दिन, भारत की सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तथा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार/सम्मान 'भारत रत्न' सेेेेेे सम्मानित किया गया था।
* On this day in 26 January 2001, Lata Mangeshkar, India's most famous musician and vocal singer, was awarded India's highest civilian award / 'Bharat Ratna'.
* 26 जनवरी 2001 में आज ही के दिन, सुप्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' से नवाजा गया था।
* On this day in 26 January 2001, the well-known shehnai player Bismillah Khan was awarded the country's highest civilian award 'Bharat Ratna'.
* 26 जनवरी 2004 में आज ही के दिन, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ में माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल गेट्स को "नाइट" की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की।
* On the same day in 26 January 2004, Queen Elizabeth of Britain announced the award of the title of "Knight" to Microsoft President Bill Gates.
* 26 जनवरी 2008 में आज ही के दिन, 59 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने परेड की सलामी ली।
* On 26 January 2008, on this day, the country's first female President Pratibha Devi Singh Patil took the salute of the parade on the occasion of 59th Republic Day.
* 26 जनवरी 2008 में आज ही के दिन, एन.आर. न्यायमूर्ति को फ्रांस सरकार के सरच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑवर' से सम्मानित किया गया।
* On 26 January 2008 today, NR Justice was conferred with 'The Officer of the Legion of Hours', the French Government's highest civilian honor.
26 जनवरी आज के महत्वपूर्ण दिवस
* गणतंत्र दिवस (भारत)
* अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस।
26 January Today's Important Day
* Republic Day (India)
* International Customs Day.
written by 📙✍️ sanghpriya Gautam
Share this blog 👇 Facebook