B.A. (Third Year) EXAMINATION,
March/April 2022
FOUNDATION COURSE
Paper - III
BASIC OF COMPUTER & INFORMATION TECHNOLOGY
Time: Three Hours
Maximum Marks: 25 (For Regular Students)
Minimum Pass Marks: 33%
Maximum Marks: 30 (For Private Students)
Minimum Pass Marks: 33%
नोट- सभी तीनों खण्डों को हल कीजिये।
Attempt all the three Sections
खण्ड 'अ'
Section 'A'
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कीजिए- 5x½=2.5/5×1=5
Solve the objective questions—
(i) इनमें से कौन-सी आउटपुट डिवाइस है ?
(a) RAM (b) Mouse
(c) Printer (d) CPU.
Which of the following is output device?
(a) RAM (b) Mouse
(c) Printer (d) CPU.
(ii) डोस में कितने प्रकार की कमान्ड्स होती हैं ?
(a) दो (c) एक
(b) तीन (d) चार।
How many types of commands are in DOS?
(a) Two (b) Three
(c) One (d) Four.
(iii) MS-office में, file को save करने के लिए short cut key है।
(a) ctrl + x (b) ctrl + v
(c) ctrl + z (d) ctrl + c
In MS-office, the short cut key to save
file is :
(a) ctrl+x (b) ctrl + v
(c) ctrl + z (d) ctrl + c
(iv) Excel में काम कर चुकने के बाद, Excel से बाहर जाने के लिये, यह दबायें -
(a) ctrl Exit (b) ctrl s
(c) File Exit (d) ctrl v
After having worked on Excel, to exit
Excel, press:
(a) ctrl Exit (b) ctrl s
(c) File Exit (d) ctrl v
(v) www की फुल फॉर्म क्या है?
What is full form of www?
(a) wonder world web.
(b) world wide web.
(c) world won web.
(d) world wants web.
खण्ड 'ब'
Section 'B'
2. लघु उत्तरीय प्रश्न हल कीजिये—
Answer short type question—
5×1½ = 7.5/5×2 = 10
(i) कोई भी दो इनपुट डिवाइसेज समझाइये ।
Explain any two input devices.
अथवा
(Or)
Computer में मेमोरी की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
Why memory is needed in computer ?
(ii) MS-DOS की कोई तीन external commands समझाइये ।
Explain any three external commands of MS-DOS.
अथवा
(Or)
MS-DOS में file एवं Directory किस प्रकार: बनाई जाती हैं? समझाइये।
Explain how file and Directory are created in MS-DOS ?
(iii) Template क्या है? यह किस purpose के लिये प्रयोग की जाती है?
What is Template ? For what purpose
it is used ?
अथवा
(Or)
Text को Preview कैसे किया जाता है ? Text को कैसे प्रिन्ट किया जाता है?
How text is previewed ? How text is printed?
(iv) Powerpoint में एक नई slide किस प्रकार बनाई जाती है? इस स्लाइड की duplicate आप किस प्रकार बनायेंगे ?
In Powerpoint, how a new slide is made? How will you make duplicate of this slide?
अथवा
(Or)
Powerpoint क्या है? इसके उपयोग लिखिये।
What is Powerpoint ? Write its uses.
(v) Search Engine क्या है? यह किस purpose के लिये उपयोग किया जाता है ?
What is Search Engine ? For what purpose it is used?
अथवा
(Or)
निम्न टर्म्स को समझाइये : Broad Band, Leased line एवं wifi. उनके उपयोग लिखिये।
Explain following terms : Broad Band, Leased line and wifi. Write their uses.
खण्ड 'स'
Section 'C'
3. दीर्घ प्रश्न हल कीजिये - 5x3=15/5x3=15
Solve long type questions—
(i) निम्न में अन्तर समझाइये: Desktop, Laptop, Notebook एवं main frame इनकी working speed एवं memory capacity लिखिये।
Explain difference between : Desktop, Laptop, Notebook and main frame. Write their working speed and memory capacity.
अथवा
(Or)
Digital Computer का एक स्वच्छ Block diagram खींचिये । इसके प्रत्येक Component की कार्यविधि एवं उपयोग समझाइये ।
Draw neat block diagram of a Digital computer. Explain function and use of each component.
(ii) DOS, windows एवं Linux क्या हैं? संक्षिप्त में इनकी कार्यप्रणाली समझाइये। इनके प्रयोग क्षेत्र लिखिये।
What are DOS, windows and Linux ? Briefly explain their working principle. Write their application areas.
अथवा
(Or)
Booting से आप क्या समझते हैं? इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है? इसको विस्तार से समझाइये।
What do you understand by Booting ? Why it is needed ? Explain it in details.
(iii) MS-word, Powerpoint एवं Excel में अन्तर कीजिये । प्रत्येक की Main characteristics लिखिये। इनके Application areas लिखिये।
Differentiate between MS-word, Powerpoint and Excel. Write main characteristics of each. List their application areas.
अथवा
(Or)
निम्न activities किस प्रकार की जाती हैं setting of paragraph, Border ud shading, समझाइये।
Explain how following activities are performed : Setting of paragraph,
Border and shading.
(iv) Excel क्या है? इसके उपयोग लिखिये। Workbook एवं worksheet में अन्तर
समझाइये।
What is Excel ? Write its uses. Explain difference between workbook and worksheet.
अथवा
(Or)
Powerpoint में आप Slides कैसे बनायेंगे ? इस विधि को एक उदाहरण के साथ समझाइये।
How will you create slides in Powerpoint ? Explain the process with an example.
(v) Email क्या है? आप निम्न Activities को कैसे करेंगे —
(a) एक Email एकाउन्ट खोलना ।
(b) Email को भेजना।
(c) Folders को मैनेज करना ।
विस्तार से समझाइये ।
What is email? How will you perform following activities—
(a) Open an email account.
(b) To send email.
(c) To manage folders.
Explain in detail.
अथवा
(Or)
किन्हीं दो पर विस्तृत टिप्पणियाँ लिखिये—
(i) Cyber सुरक्षा एवं गोपनीयता ।
(ii) वायरस एवं एंटीवायरस
(ii) किन्हीं दो सर्चइंजन की कार्यप्रणाली।
(iv) इन्टरनेट के लाभ एवं हानि।
Write detailed notes on any two—
(i) Cyber security and confidences.
(ii) Virus and Antivirus.
(iii) Working of any two search engine.
(iv) Advantages and disadvantages of Internet.
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न- 1. Powerpoint क्या है? इसके उपयोग लिखिए।
What is Powerpoint? Write its uses.
उत्तर- पॉवर प्वाइंट के द्वारा विभिन्न सभाओं और प्रशिक्षणों आदि में प्रस्तुत करने के लिये सामग्री तैयार की जाती है। इसके बहुत से टूलबार, मेन्यू आदि एमएस ऑफिस के अन्य प्रोग्राम से सुमेलित होते हैं, जिससे इस पर कार्य करना आसान होता है। पॉवर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में हम एमएस-वर्ड, एमएस एक्सेल आदि दूसरे प्रोग्रामों से भी सामग्री ला सकते हैं। इसमें ध्वनि को प्रस्तुत करने की भी सुविधा रहती हैं।
प्रस्तुतिकरण के प्रमुख अवयव
(a) स्लाइड्स — स्लाइड्स में प्रस्तुतिकरण में उपयोग किये जाने वाले पृष्ठ हैं। स्लाइड्स में शीर्षक, टैक्स्ट, ग्राफ्स, आकृतियाँ, क्लिपआर्ट हो सकते हैं। उसको कागज एवं पारदर्शिताओं पर छाप भी सकते हैं।
(b) हैण्डआउट्स- हैण्ड हाउट्स प्रस्तुतिकरण को सहारा प्रदान करते हैं। प्रस्तुतिकरण पूर्व आप अपने श्रोतागण में हैण्डआउट्स वितरित कर सकते हैं। इनमें स्लाइड के ही छोटे प्रिन्ट, एक पृष्ठ पर दो, तीन, छः या नौ की संख्या होती है। कम्पनी का नाम, पृष्ठ संख्या एवं तिथि इत्यादि भी इस पर पिन्ट की जा सकती है।
(c) बक्ता नोट्स– प्रस्तुतिकरण के समय वक्ता या प्रस्तुतकर्ता के स्पष्टीकरण के लिये स्लाइड्स के नीचे वक्ता नोट्स लिखे जाते हैं। वक्ता या प्रस्तुतकर्ता प्रस्तुतिकरण के समय स्लाइड शो करते हुये अपने शो इन नोट्स से सहायता लेता है।
English Language Question Answer:
Q. What is Powerpoint? Write its uses.
Answer- Material is prepared for presentation in various meetings and trainings etc. through power point. Many of its toolbars, menus, etc. are well-matched with other programs in MS Office, making it easy to work with. We can also bring content from other programs like MS-Word, MS-Excel, etc. into the presentation of Power Point. It also has the facility to present the sound.
Key components of the presentation
(a) Slides — Slides contain the pages used in the presentation. Slides can have titles, text, graphs, shapes, clipart. It can also be printed on paper and transparencies.
(b) Handouts - Handouts provide support to the presentation. You can distribute handouts to your audience before the presentation. These include small prints of the slide itself, the number of two, three, six or nine on a page. Company name, page number and date etc. can also be printed on it.
(c) Speaker Notes- Speaker notes are written at the bottom of the slides for the explanation of the speaker or the presenter at the time of presentation. The speaker or presenter takes the help of his show in notes while doing a slide show during the presentation.
प्रश्न- 2. कम्प्यूटर से क्या तात्पर्य है? संक्षेप में वर्णन कीजिये।
अथवा
कम्प्यूटर से आप क्या समझते हैं? कम्प्यूटर का ब्लॉक डायग्राम बनाइये।
अथवा
कम्प्यूटर किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा देते हुये समझाइये।
उत्तर- कम्प्यूटर- 'कम्प्यूटर' शब्द 'कम्प्यूट' से बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ है- गणना करना। सामान्य मान्यता है कि कम्प्यूटर अति आधुनिक मशीन है जिसे उच्च प्रशिक्षित लोगों द्वारा चलाया जाता है। इसके पूर्णतः विपरीत कम्प्यूटर एक सामान्य गणक मशीन है जो कि उच्चस्तरीय गणना करने के साथ-साथ आँकड़ों का संग्रह भी करती है। यह कोई भी ऐसा कार्य नहीं सम्पन्न करती जिसे मानव मस्तिष्क नहीं कर सकता है।
कम्प्यूटर सामान्यतः सूचनाओं तथा आँकड़ों के विश्लेषण का कार्य करती है। इसे हम सूचना-विश्लेषक भी कह सकते हैं। यह आँकड़ों एवं सूचनाओं को प्राप्त करता है। उन्हें पूर्व निर्देशित मानकों पर विश्लेषित करता है तथा उसके आधार पर परिणाम प्रदर्शित करता है।
यह जानना अति आवश्यक है कि कम्प्यूटर अपने आप कुछ भी नहीं करता है बल्कि उसे प्रत्येक कार्य हेतु पूर्व में ही निर्देशित करना होता है। यदि निर्देश स्पष्ट नहीं है तो कम्प्यूटर कुछ भी विश्लेषण नहीं कर पायेगा। जबकि मानव-मस्तिष्क पूर्व निर्धारित मानकों से अलग हटकर भी बहुत से विश्लेषण करने में सक्षम है।
कम्प्यूटर की परिभाषा- 'कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है, जो पढ़ सकता है, भण्डारण (storage) कर सकता है, बहुत सारे निर्देशों को बहुत कम समय में विश्लेषित कर सकता है और इसकी गति अत्यन्त तीव्र तथा इसका कार्य अति विश्वसनीय होता है।'
English Language Question answer
Question- 2. What is meant by computer? Briefly describe.
Or
What do you understand by computer? Draw a block diagram of a computer.
Or
What is a computer called? Explain giving its definition.
Answer- Computer- The word 'computer' is derived from 'compute', which literally means- to calculate. There is a general belief that computer is a very modern machine which is operated by highly trained people. In contrast, a computer is a simple computing machine that performs high-level calculations as well as stores data. It does not perform any task which the human mind cannot do.
Computer generally performs the task of analysis of information and data. We can also call it information-analyst. It receives data and information. Analyzes them on pre-specified parameters and displays results based on that.
It is very important to know that the computer does not do anything on its own, but it has to be directed in advance for each task. If the instruction is not clear then the computer will not be able to analyze anything. Whereas the human-brain is capable of doing many analysis even beyond the predetermined standards.
Definition of computer- 'Computer is an electronic device, which can read, store, analyze many instructions in a very short time and its speed is very fast and its work is very reliable.'
प्रश्न- 3. Portals पर विस्तृत निबन्ध लिखिये।
Question- 3. Write a detailed essay on portals.
उत्तर- Portals: यह एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल (Portal) होता है। वह वेब साइट जो हमें सामान की खरीद-बिक्री से सम्बन्धित जानकारी या E-commerce की सुविधा प्रदान करती है, E-portal या portal कहलाती है। जैसे- Yahoo.com एक पोर्टल है जो E mail, Chat, News, Advertisement आदि की सुविधा देती है। इसके अलावा हवाई यात्रा के लिए आरक्षण व किसी वस्तु की नीलामी में भागीदारी तक की सुविधा देती है। E-portal के माध्यम से कोई भी यूजर घर बैठे कुछ भी खरीद व बेच सकता है। आजकल कई कम्पनियों की websites इस concept को अपना रही है। इस तरीके के अपनाने के कारण किसी को कुछ यूजर खरीदने व बिक्री करने के लिए किए गए अन्य खर्चों से छुटकारा मिल जाता है। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति कोई वाहन खरीदना चाहता है, तो E-portals की सहायता से वह अपना वाहन घर बैठे खरीद सकता है, इसके लिए उसे केवल वेब साइट पर लिखी प्रविष्टियाँ भरनी होंगी, व कम्पनी को अपना Address देना होगा ताकि वह अपने ऐजेंट के माध्यम से आपको वाहन उपलब्ध करा सके।
English Language Question answer
Question- 3. Write a detailed essay on portals.
Answer- Portals: It is an electronic portal. The web site that provides us information related to the purchase and sale of goods or the facility of E-commerce is called E-portal or portal. For example, Yahoo.com is a portal that provides the facility of E-mail, Chat, News, Advertisement etc. Apart from this, it also provides the facility of reservation for air travel and participation in the auction of any item. Through e-portal, any user can buy and sell anything sitting at home. Nowadays websites of many companies are adopting this concept. Due to the adoption of this method, one gets rid of other expenses incurred for buying and selling some users. For example, if a person wants to buy a vehicle, then with the help of e-portals, he can buy his vehicle sitting at home, for this he only has to fill the entries written on the web site, and the company will have to give his address so that he can buy his vehicle. Can provide you vehicle through agent.
इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक बार जरूर देखें और पढ़ें नीले रंग के अक्षरों पर क्लिक करके
Friends अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों-जानकारों में व्हाट्सऐप-फेसबुक ग्रुप/स्टेटस आदि पर शेयर करें! और साथ ही कमेंट ( Comment ) करके जरूर बताएँ कि जानकारी कैसी लगी!
साथियों अगर आपको ऐसे ही बी.ए. तृतीय वर्ष से संबंधित प्रश्न उत्तर पढ़ने समझने हो तो YouTube पर सर्च करें: epustakalay धन्यवाद!