👉 1889 को आज ही के दिन,नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरतचंद्र बोस का जन्म कटक शहर में हुआ था.शरतचन्द्र बोस एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी तथा बैरिस्टर थे.वह कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य तथा बंगालविधानसभा में कांग्रेस संसदीय पार्टी के ने
ता थे
👉 1905 को आज ही के दिन, अटलांटा जीवन बीमा कम्पनी की शुरुआत हुई.
👉 1914 में आज ही के दिन, फ़्रांस एवं जर्मनी के बीच मार्ने का युद्ध प्रारंभ हुआ.यह युद्ध 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक लड़े गए प्रथम युद्ध की लड़ाई
थी.इसके परिणामस्वरूप
पश्चिम में जर्मन सेनाओं के ख़िलाफ़ मित्र देशों की जीत हुई.
👉 1924 को आज ही के दिन, इटली के
तानाशाह बेनितो मुसोलिनो की हत्या का प्रयासविफल रहा.बेनितो मुसोलिनो इटली का एक राजनेता था.जिसने राष्ट्रीय फ़ासिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया.वह फासीबाद के दर्शन की नीव रखने बालों में से प्रमुख व्यक्ति था.उसने दूसरे विश्वयुद्ध में एक्सिस समूह में मिलकर युद्ध किया.
👉 1939 में आज ही के दिन, दक्षिणअफ़्रीका में नाज़ी जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की.
👉 1948 में आज ही के दिन, जुलीयाना नीदरलैण्ड की महारानी बनी.नीदरलैंड एक यूरोपीय देश हैं.इसदेश की राजधानी ‘एमस्टरडम’ हैं . ‘द हेग’ को प्रसासनिक राजधानी का दर्जा दिया गया हैं.मानव विकास सूचकांक में 7वाँ स्थान हैं बहुत अच्छा माना जाता हैं.आपको पता होगा कि नीदरलैण्ड को अक्सर हॉलेण्ड के नाम भी जाना जाता हैसामान्यतः नीदरलैण्ड के निवासियों तथा भाषा दौनो के लिए ‘डच’ शब्द का प्रयोग किया जाता हैं.
👉 1952 में आज ही के दिन, कनाडा टीवी की मॉन्टिरियल में शुरुआत हुई.
👉 1968 में आज ही के दिन, अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड को ब्रिटेन से (इंग्लैण्ड) से आज़ादी(स्वतंत्रता) मिली.स्वाज़ीलैंड अफ़्रीका के सबसे छोटे देशों में से एक हैं- इसकी अधिकतम लम्बाई 200 किलोमीटर व अधिकतम चौड़ाई 130 किलोमीटर हैं.इस देश की दो राजधानी हैं- म्याबने, लेबम्बा .
👉 1972 को आज ही के दिन, उस्ताद अल्लाउद्दीन ख़ान का मैहर में निधन हुआ था.अल्लाउद्दीन ख़ान एक बहुत ही प्रसिद्ध सरोद वादक थे साथ ही अन्य बाध्य को बजाने में भी पारंगत थे.वह एक अतुलनीय संगीतकार और 20वी सदी के सबसे महान संगीत शिक्षको में एक माने जाते हैं.इनका जन्म 8 अक्टूबर 1862 को नवीनगर, बांग्लादेश में हुआ था.
👉 1998 में आज ही के दिन, जापान फ़िल्म निर्माता और निर्देशक अकिरा कुरोसावा का निधन हुआ था.उनकी पहली फ़िल्म (शुगता सनशीरो) वर्ष 1943 में प्रदर्शित हुई और अंतिम फ़िल्म (मददयो) वर्ष 1993 में.उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमे से ‘लेगियन डि ऑनर ‘व ‘ऑस्कर ,लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रमुख हैं.
👉आज ही के दिन वर्ष २००० में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव कोफ़ी अन्नान द्वारा संयुक्त राष्ट्र सहस्त्राब्दी शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ.कोफ़ी अन्नान एक घाना देश के कूटनीतिज्ञ हैं.वे 1992 से 1974 तक और 1974 से 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में कार्ययत् रहे.
