👉 1798 में आज ही के दिन, फ़्रांस में अनिवार्य सैन्य सेवा क़ानून प्रभाव में आया.
👉 1839 में आज ही के दिन ,
चाइना में पहला अफ़ीम युद्ध हुआ.
👉 1888 में आज ही के दिन, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तिरुतनी तमिलनाडु में हुआ था.वह भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रशिद्ध शिक्षाशास्त्री (भारत के शिक्षक) और दार्शनिक थे.इनके इन्हीं गुणों के कारण वर्ष 1954 में भारत सरकार ने इन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाज़ा.इनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरास्वामी व माता का नाम सीताम्मा था. ‘द हिन्दू ओफ(of) लाइफ़’, ‘पूर्वी धर्म और पश्चिमी विचार’ ‘सत्य की खोज’ नामक महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी.उनके(राधाकृष्णन) जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.
👉 1914 में आज ही के दिन, ब्रिटेन, फ़्रांस,बेल्जियम और रूस (सोवियत संघ) के बीच लन्दन समझौता हुआ.
👉 1933 में आज ही के दिन, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने के लिए, ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ पाने वाले भारतीय लक्ष्मीनारायण रामदास का जन्म बम्बई(मुंबई) महाराष्ट्र में हुआ था.एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास 1 दिसंबर,1990 से 30 सितंबर1993 तक भारत के नौसेना अध्यक्ष रहे.उनको (लक्ष्मीनारायण रामदास) भारत सरकार ने ‘परम विशिष्ट सेवा पदक’व ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया.
👉 1944 को आज ही के दिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंसटन चर्चिल ने स्कॉट्लैंड की यात्रा शुरू की. विंसटन चर्चिल अंग्रेज़ राजनीतिज्ञ थे. द्वितीय विश्व युद्ध ,1940 - 1945 के समय वह इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री थे. चर्चिल प्रसिद्ध कूटनीतिज्ञ, प्रख्यावक्ता, नौसेना अधिकारी,कलाकारऔर साथ ही वह प्रसिद्ध इतिहासकार भी थे.वह एकमात्र प्रधानमंत्री जिसे ‘नोवेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था.
👉 1975 में आज ही के दिन, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री गौंसालवेंडा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
👉 1887 में आज ही के दिन, अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी मैकन रॉय पर उनके वयान के लिए 17,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.ये अपने सॉट बनाने वाली कलात्मकता और आकर्षित कौशल के लिए जाने जाते हैं, और टकराव के लिए अदालत के व्यवहार के लिए, जो अक्सर उन्हें अंपायरो और टेनिस अधिकारियों के साथ परेशानी में डालते थे.
👉 1991में आज ही के दिन, नेल्सन मंडेला अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये.वे अफ़्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे.उनका जन्म 18 जुलाई 1918 को म्वेजो,दक्षिण अफ़्रीका हुआ था. “नो ईज़ी वॉक टू फ़्रीडम”, “द स्ट्रगल इज़ माई (my) लाइफ़”, “ लाँग वाक् टू फ़्रीडम” जैसी महत्वपूर्ण किताबें लिखी.
👉 1997 में आज ही के दिन, अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2004 में होने वाले ग्रीष्मक़ालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन यूनान के एथेंस शहर में कराने निश्चय किया.
👉 1999 में आज ही के दिन, वाई नदी समझोते को क्रियान्वित करने तथा रुकी हुईं पश्चिमी एशिया शान्ति वार्ता को आंगे बढ़ाने हेतु इज़राइल के प्रधानमंत्री एहुद बराक तथा यासिर अराफ़ात के बीच शर्म अल शेख़(मिस्र) में शांति समझोते पर हस्ताक्षर हुए.
👉 2004 में आज ही के दिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के मुताबिक़ गिनी,लाइबेरिया,नाइजीरिया,सेनेगल(देश),और सियरा लियोन में ‘इबोला वायरस’ से संक्रमित 3500 लोगों में से 1900 लोगों की मौत हो गयी थी.
इबोला वायरस एक विषाणु हैं. यह वर्तमान में एक गम्भीर बीमारी का रूप धारण कर चुका हैं.इस बीमारी से शरीर में नसों से ख़ून बहार आना शुरू हो जाता हैं, जिससे अंधरुनी रक्तस्राव शुरू हो जाता हैं. यह बेहद ही ख़तरनाक (जानलेवा) बीमारी हैं. इस बीमारी से 10%मौत हो जाती हैं.
॥॥॥॥॥॥॥॥share॥॥॥॥॥॥॥॥॥🙏🙏