16 सितम्बर(2020) आज का इतिहास तारीक गवाह है. बहुत ही ख़ास आपके लिए.(करंट अफ़ेयर्स२०२०).

 (इसे भी देखेhttps://sangh7.blogspot.com/2020/09/15.html)


👉 1916 को आज ही के दिन, भारतीय अभिनेत्री और


प्रसिद्ध गायिका एमएस. सुब्बुलक्ष्मी का जन्म मदुरै में हुआ था. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की सभा में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वे भारत की पहली स्त्री(महिला) है जिनको कर्नाटक संगीत का सर्वोत्तम पुरस्कार ‘संगीत कलानिधि’ प्राप्त हुआ। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उन्हें ‘संगीत की रानी’ बताया तो वहीं स्वर सामग्री लता मंगेस्कर ने उन्हें ‘ तपस्विनी’ कहा।

1998 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया. इससे पहले भी भारत सरकार ने उन्हें १९५४- पद्मभूषण व 19७५ में पद्मविभूषण से नवाज़ा था . 1956 में ‘संगीत नाटक अकादमी अवार्ड्स’ से नवाज़ा जा चुका है.

11 दिसंबर 2004 को चेन्नई में आपका देहावसान हो गया।


👉1932 को आज ही के दिन, मच्छरों से फैलने बाली घातक बीमारी मलेरिया की खोज करने बाले डॉ.रोनाल्ड रॉस का जन्म भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊँ के अलमोडा जिले के एक गाँव में हुआ था.   

उन्हें चिकित्सा तथामलेरिया के परजीवी प्लाजमोडियम के जीवन चक्र के अन्वेषण के लिए  वर्ष 1902 में नोवेल पुरस्कार से किया गया. डॉक्टर रोनाल्ड रॉस का जन्म 13 मई, 1857 को अलमोडा , भारत में हुआ था. 16 सितम्बर 1932 में लन्दन, इंग्लैंड में उनका निधन हो गया था.।


👉 1963 में आज ही के दिन, फ़ेडरेसन ओफ(of) मलय’ में उत्तरी बोर्नियो, साराबाक, व सिंगापुर मिलाकर एक नया देश बनाया गया. मलय में सिंगापुर का सि मिलाकर मलेशिया किया गया. 

हालाँकि 1965 में मलेशिया अलग हो गया।


👉 1975 में आज हीके दिन, पापुआ न्यू गिनी को आस्ट्रेलिया से मुक्ति मिली. पापुआ न्यू गिनी  इंडोनेशिया के पास प्रशांतमहासागर क्षेत्र में स्वतंत्र राष्ट्र है जो दक्षिण  पश्चिम प्रशांतमहासागर क्षेत्र के द्वीपों का समूह है। पोर्ट मोरेस्वी इसकी राजधानी है।


👉 1975 में आज ही के, केपवर्ड , मोज़ाम्बिक, साओटोमो और प्रिंसिप संयुक्त राष्ट्र में सामिल हुए।


👉 1978 में आज ही के , ईरान में आएभूकम्प से 20 हज़ार से अधिक लोग मारे गए।