(https://sangh7.blogspot.com/2020/09/6-2020.html इसे भी देखे)
👉 1770 में आज ही के दिन, डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता की मान्यता मिली.
👉 1835 में आज ही के दिन, लॉर्ड विलियम बैटिंक पहले गवर्नर जनरल के तौर पर भारत आए थे.
👉 1901 में आज आज ही के दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मेकैंजी की हत्या कर दी गयी।
👉 1917 को आज ही के दिन, रूस (सोवियत संघ) को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र घोषित किया गया.
👉 1923 को आज ही के दिन, प्रसिद्ध क़ानूनविद एवं भूतपूर्व केंद्रीय क़ानून मंत्री राम जेठमलानी का जन्म शिकापुर, पाकिस्तान में हुआ था.6 वीं व 7 वीं लोकसभा में बे भारतीय जनता पार्टी से मुंबई से दो बार चुनाव जीते थे.
👉 1949 में आज ही के दिन, संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया.
👉 1959 में आज ही के दिन, सोवियत संघ (रुस) का अंतरिक्षयान पहली बार चन्द्रमा की सतह पर उतरा.
👉 1960 में आज ही के दिन, खनिजतेल उत्पादक देशों ने ओपेक (OPEC- organisation of petroleum exporting countries) की स्थापना की .
इसकी स्थापना बग़दाद में हुई थी. इसका मुख्यालय वियना में है.ओपेक के संस्थापक सदस्य थे : ईरान, ईराक़,कुवैत,साउदीअरब, वेनेज़ुएला. वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या १२ है: ईरान, ईराक़, कुवैत, साउदीअरब,वेनेज़ुएला, क़तर, लिबिया, अल्जीरिया, यू॰ए॰ई॰, इक्वाडोर,अंगोला...।
गैबौंन ने 1994 में व इंडोनेशिया ने 2008 में ओपेक की सदस्यता त्याग दी.
👉 1998 में आज ही के दिन,माइक्रोसॉफ़्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बनी. यह कम्पनी १०० से अधिक देशों ने फैलीं हुई हैं.इसकी शाखाओं में 70000 से अधिक लोग काम करते है.इस कम्पनी का वार्षिक व्यापार लगभग 20 ख़रब ₹ है. इस कम्पनी के संस्थापक बिलगेट्स है.
👉 2000 में आज ही के दिन, माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ एम. ई. लाँच किया.
👉 2000 में आज ही के दिन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनो सदस्यों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया.
👉 2007 में आज ही के दिन, जापान ने तानेगाशिया स्थित प्रक्षेपण केंद्र से पहला चंद्र उपग्रह एच२ ए प्रक्षेपित किया.
॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॰॥॥॰॥॰
