इंडिया (भारत) में सर्वाधिक बड़ा, ऊंचा तथा लंबा।

* भारत की सबसे बड़ी झील 'वुलर झील' (जम्मू कश्मीर में) हैं।

* (India's largest lake is 'Wullar lake' (in Jammu and Kashmir).


* भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील 'चिल्का झील' (उड़ीसा राज्य में) है।

* (Chilka Lake (in the state of Orissa) is the largest saltwater coastal lake in India.)


* भारत की सबसे लंबी नदी 'गंगा नदी' हैैं।

* The longest river of India is 'Ganges River'.


* भारत का सबसे लंबा बांध 'हीराकुंड बांध' (उड़ीसा में) हैं।

* India's longest dam is 'Hirakud Dam' (in Orissa).


* भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील 'वुलर झील' (जम्मू कश्मीर में) है।

* India's largest freshwater lake is 'Wular lake' (in Jammu and Kashmir).


* भारत की सबसे लंबी सड़क 'ग्रैंड ट्रंक रोड' है।

* The longest road in India is the 'Grand Trunk Road'.


* भारत की सबसे लंबी सहायक नदी 'यमुना नदी' हैं।

* Yamuna River is the longest tributary of India.


* दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी 'गोदावरी' है।

* Godavari is the longest river in South India.


* भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी, असम मेंं) है।

* India's largest river island is Majuli (Brahmaputra River, in Assam).


* भारत की सबसे लंबी सुरंग (सड़क) 'जवाहर सुरंग' (2.85km, जम्मू कश्मीर में) है।

* India's longest tunnel (road) is 'Jawahar Tunnel' (2.85km, in Jammu and Kashmir).


* भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म 'गोरखपुर' (उत्तर प्रदेश में) है।

* India's longest railway platform is 'Gorakhpur' (in Uttar Pradesh).


* भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 'राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-7' (वाराणसी से कन्याकुमार

* India's longest national highway 'National Highway No. 7' (Varanasi to Kanyakumar


*  भारत का सबसे लंबा सड़क पुल 'महात्मा गांधी सेतु' (पटना, बिहार में) है।

* India's longest road bridge is 'Mahatma Gandhi Setu' (in Patna, Bihar).


* सबसे लंबी सुरंग (रेलवे) 'पीरपंजाल' (जम्मू कश्मीर में) है।

* The longest tunnel (railway) is 'Pirpanjal' (in Jammu and Kashmir).


* सबसे बड़ा गुफा मंदिर 'कैलाश मंदिर' (एलोरा) है।

* The largest cave temple is the 'Kailash Mandir' (Ellora).


* सबसे ऊंची मीनार 'कुतुबमीनार' (दिल्ली में) है।
* The highest tower is 'Qutub Minar' (in Delhi).


* सबसे बड़ा पशुओं का मेला 'सोनपुर' (बिहार में) लगता है।

* The largest cattle fair is held in 'Sonpur' (Bihar).


* सबसे बड़ा रेगिस्तान 'थार' (गुजरात में) है।
* The largest desert is 'Thar' (in Gujarat).


* सबसे बड़ी मस्जिद 'जामा मस्जिद' (दिल्ली में) है।

* The largest mosque is 'Jama Masjid' (in Delhi).


* सबसे अधिक वनों का राज्य 'मध्य प्रदेश' है।

* The state of maximum forest is 'Madhya Pradesh'.


* सबसे बड़ा लीवर पुल 'हावड़ा ब्रिज' (कोलकाता में) है।

* The biggest lever bridge is 'Howrah Bridge' (in Kolkata).


* सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह 'मुंबई' (महाराष्ट्र में) है।

* The largest natural harbor is 'Mumbai' (in Maharashtra).


* सबसे गहरी नदी 'भागीरथी और अलकनंदा' है।
* The deepest river is 'Bhagirathi and Alaknanda'. 

* भारत का सबसे ऊंचा हवाई पत्तन 'लेह' (लद्दाख, जम्मू कश्मीर में) है।

* India's highest airport is 'Leh' (in Ladakh, Jammu and Kashmir).


* सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' है।

The fastest train is 'Gatiman Express'.


* सबसे बड़ा गुरुद्वारा 'स्वर्ण मंदिर' (अमृतसर में) है।

* The largest Gurudwara is the 'Golden Temple' (in Amritsar).


* सबसे लंबी तटरेखा वाला दक्षिण भारत का राज्य 'आंध्र प्रदेश' (1100 किलोमीटर) है।

* The state of South India with the longest coastline is 'Andhra Pradesh' (1100 km).


* सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य 'गुजरात' (1663 km) है।

* The state with the longest coastline is 'Gujarat' (1663 km).

Written by 📙✍️ sanghpriya Gautam