28 मार्च का इतिहास, देश-दुनिया की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं, प्रसिद्ध व्यक्तियों का जन्म और निधन।
History of 28 March, major historical events of the country and the world, the birth and death of celebrities.
* On this day in 28 March 1561, the Mughal emperor Akbar attacked Banjbahadur by attacking Sarangpur, the capital of Malwa.
* 28 मार्च 1572 में आज ही के दिन, हॉलैंड में स्पेन की सेना के कमांडर के अत्याचारों के विरुद्ध जन-आंदोलन आरंभ हुआ।
On this day in 28 March 1572, a mass movement against the atrocities of the commander of the Spanish army began in Holland.
* 28 मार्च 1795 में आज ही के दिन, पोलैंड का सन विभाजन हुआ था।
* On this day in 28 March 1795, Poland was divided into the Sun.
* 28 मार्च 1809 में आज ही के दिन, मेडलिन युद्ध में फ्रांस के हाथों स्पेन की हार हुई थी।
* On this day in 28 March 1809, Spain was defeated at the hands of France in the Madeline War.
* 28 मार्च 1854 में आज ही के दिन, फ्रांस और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ कीनिया युद्ध की घोषणा की थी।
* On this day in 28 March 1854, France and Britain declared the Kenyan war against Russia.
* 28 मार्च 1891 में आज ही के दिन, विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप की आयुक्ती हुई थी।
* On this day in 28 March 1891, the World Weightlifting Championship was commissioned.
* 27 मार्च 1917 में आज ही के दिन, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान महिलाओं की सेना सहायक कोर की स्थापना की गई थी।
* On this day in 27 March 1917, during the First World War, the Women's Army Auxiliary Corps was established.
* 28 मार्च 1922 में आज ही के दिन, अमेरिकी आविष्कारक ब्रेडली ए.फिस्के ने माइक्रोफिल्म पठान यंत्र का पेटेंट कराया था।
* On this day in 28 March 1922, the American inventor Bradley A. Fiske patented the microfilm Pathan instrument.
* 28 मार्च 1930 में आज ही के दिन, तुर्की के कई शहरों का नाम बदल दिया गया जिसमें अंगारा और कांस्टेंटिनोपल ने अपना नाम बदलकर क्रमशः अंकारा और इस्तांबुल कर लिया।
* On this day in 28 March 1930, many Turkish cities were renamed, with Angara and Constantinople changing their names to Ankara and Istanbul respectively.
* 28 मार्च 1939 में आज ही के दिन, स्पेन में गृह युद्ध समाप्त हुआ था।
On this day in 28 March 1939, civil war ended in Spain.
* 28 मार्च 1939 में आज ही के दिन, जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने पोलैंड के साथ एक दूसरे पर आक्रमण ना करने संबंधी 5 साल पुराने समझौते को तोड़ा था।
On this day in 28 March 1939, Germany's dictator Adolf Hitler broke a 5-year-old agreement with Poland not to attack each other.
* 28 मार्च 1941 में आज ही के दिन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नजरबंदी से बचकर बर्लिन में पहुंचे थे।
* On this day in 28 March 1941, Netaji Subhash Chandra Bose escaped from detention and arrived in Berlin.
* 28 मार्च 1959 में आज ही के दिन, चीन ने तिब्बत की सरकार भंग की और पांचेन लामा को पदासीन किया।
* On this day in 28 March 1959, China disbanded the government of Tibet and enshrined the Panchen Lama.
* 28 मार्च 1963 में आज ही के दिन, रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध हुआ।
* On this day in March 28, 1963, there was a cold war between Russia and America.
* 28 मार्च 1964 में आज ही के दिन, इंग्लैंड के पास पहला समुद्री डाकू रेडियो स्टेशन बना था।
* On this day in 28 March 1964, the first pirate radio station was built near England.
* 28 मार्च 1965 में आज ही के दिन, डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग ने काले अमेरिकियों की राजधानी मोंटगोमरी में 25,000 लोगों के साथ मार्च निकाला था।
* On this day in March 28, 1965, Doctor Martin Luther King marched with 25,000 people to Montgomery, the capital of the Black Americans.
* 25 मार्च 1972 में आज ही के दिन,तत्कालीन सोवियत रूस ने परमाणु परीक्षण किया था।
* On this day in 25 March 1972, the then Soviet Russia conducted a nuclear test.
* 28 मार्च 1977 में आज ही के दिन, मोरारजी देसाई ने भारत में सरकार बनाई थी।
* On this day in 28 March 1977, Morarji Desai formed the government in India.
* 28 मार्च 2000 में आज ही के दिन, वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 435 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था।
* On this day in 28 March 2000, Courtney Walls of West Indies broke the record of Indian cricketer Kapil Dev with 435 wickets.
* 28 मार्च 2005 में आज ही के दिन, इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई थी।
* On this day on 28 March 2005, a powerful earthquake struck the island of Sumatra, Indonesia.
* 28 मार्च 2006 में आज ही के दिन, अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया था।
* On this day in March 28, 2006, the US closed its consulate in Peshawar, Pakistan.
* 28 मार्च 2013 में आज ही के दिन, इंटरनेट पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ था।
* On this day in March 28, 2013, the biggest attack on history was on the Internet.
* 28 मार्च 2015 में आज ही के दिन, साइना नेहवाल दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी।
* On this day in 28 March 2015, Saina Nehwal became the world's number one badminton player.
28 मार्च को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति।
Celebrity born on 28 March.
* 28 मार्च 1668 में आज ही के दिन, प्रसिद्ध रूसी साहित्यकार मैक्सिम गोर्की का जन्म हुआ था।
* On this day in 28 March 1668, the famous Russian litterateur Maxim Gorky was born.
* 28 मार्च 1896 में आज ही के दिन, हिंदी विश्वकोश के संस्थापक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक और गणितज्ञ गोरख प्रसाद का जन्म हुआ था।
* On this day in 28 March 1896, Gorakh Prasad, the founder of the Hindi Encyclopedia and the most eminent writer and scientist of scientific literature in Hindi, was born.
* 28 मार्च 1982 में आज ही के दिन, प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री सोनिया अग्रवाल का जन्म हुआ था।
* On this day in 28 March 1982, the famous Indian actress Sonia Aggarwal was born.
* 28 मार्च 1986 में आज ही के दिन, पॉप गायिका 'लेडी गागा' का जन्म हुआ था।
* On this day in 28 March 1986, pop singer 'Lady Gaga' was born.
28 मार्च को हुए प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन।
Famous people died on March 28.
* 28 मार्च 1552 में आज ही के दिन, सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव का निधन हुआ था।
* On this day in 28 March 1552, Angad Dev, the second Guru of the Sikhs, died.
* 28 फरवरी 2006 में आज ही के दिन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी बंसी लाल का निधन हुआ था।
* On this day in 28 February 2006, former Haryana Chief Minister and freedom fighter Bansi Lal died.
Written by 📙✍️ sanghpriya Gautam
इसे एक बार जरूर पढ़ेंसभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर।