यह पढ़ने के बाद आप टाइम तो कभी भी बर्बाद नहीं करोंगे।

'गौतम बुद्ध' से किसी ने पूछा इंसान की सबसे बड़ी गलती क्या है?
तो उन्होंने कहा कि-इंसान को ये लगता है उसके पास बहुत वक्त है।
हमारी भी यही गलती है
हमें लगता है
हमारे पास बहुत वक्त है।


लेकिन हमारी जिंदगी का ये वक्त कितनी तेज गति से निकल भी जाता है हमें पता ही नहीं चलता।
आपको ये वक्त फ्री में मिलता है
लेकिन फिर भी यह अनमोल है।
आप समय के मालिक नहीं बन सकते
पर इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।


आप समय को अपनी तिजोरी में अपने बैंक अकाउंट या लॉकर में छुपा के या बचाकर नहीं रख सकते लेकिन आप समय को अपनी मर्जी के अनुसार खर्च जरूर कर सकते हैं।


लेकिन याद रखना आपकी जिंदगी का गुज़रा 1 सेकंड भी आप वापस नहीं ला सकते।
वैसे तो average हमारी उम्र 60 से 80 वर्ष है जिसमें 20-24 वर्ष हम सोने में गवा देते हैं।

जो हमारी जिंदगी का लगभग 30% समय है। 10 से 12 साल समय हमारा काम करने में निकल जाता है।
हम लगभग 9 वर्ष टीवी मोबाइल और सोशल मीडिया में खर्च कर देते हैं।
हम लगभग 4 वर्ष खाने पीने में खर्च करते हैं। हम 3 साल एजुकेशन में खर्च कर देते हैं। बाकी जो समय हमारे पास बचता है उसे आप कैसे खर्च करते हैं?


Time पैसे से बहुत ज्यादा valuable होता है।
आप टाइम से जितना चाहे पैसा बना सकते है और कमा सकते हैं। लेकिन पैसे से आप time कभी भी नहीं खरीद सकते।


Steve Jobs ने एक बात कही थी-
'Your time is limited, so don't weste it leaving someone else's life'. यानी कि आपके पास समय सीमित है तो इसे और की जिंदगी जी कर बर्बाद ना करें।


अब एक good news है और एक bad news है की ये time आपकी जिंदगी से उड़ जाता है और good news यह है कि time उड़ाने वाले पायलट आप खुद ही हैं।


आप कल्पना करें कि आप रोज सुबह उठते हैं और आपके बैंक अकाउंट में रोज ₹86400 आ जाते हैं और दिन खत्म होने तक ये पैसे अपने आप खत्म हो जाते हैं चाहे आप इनका इस्तेमाल करें या ना करें।


ऐसे ही हमारी जिंदगी में हर दिन 86400 सेकंड हमें मिलते हैं लेकिन क्या आप इसका सही से इस्तेमाल करना जानते हैं
आप पैसों को तो waste नहीं करते लेकिन जब बात time की आती है तो आप उसे ऐसे ही waste कर देते हैं ये एक एक सेकंड भी आपको पैसों से बहुत ज्यादा बढ़कर है।


कैसा आता है और जाता है लेकिन जो time आपकी जिंदगी से एक बार चला गया वह कभी भी वापस नहीं आता।


अगर 1 साल की value जाननी है तो उस स्टूडेंट से पूछो जिसका अपनी grades की वजह से 1 साल खत्म हो गया।


अगर एक महीने की value जाननी है तो उस मां से पूछो जिसने अपने आखिरी महीने में अपने बच्चे को खो दिया हो।


अगर 1 दिन की value जाननी है तो उस मजदूर से पूछो जिसका घर उसके हर दिन काम करने से चलता है।


1 घंटे की value जाननी हो तो उन प्रेम करने वालों से पूछो जिन्हें बहुत तरसने के बाद एक दूसरे से बात करने के लिए 1 घंटा मिलता है।


और अगर 1 मिनट की वैल्यू जाननी हो तो उस इंसान से पूछो जिसकी बस, ट्रेन या फ्लाइट लास्ट मिनट में छूट गई।


अगर 1 सेकंड की वैल्यू जाननी हो तो उस इंसान से पूछो जिसका एक सेकंड की वजह से accident होते होते बच गया।


और अगर एक millisecond की कीमत जाननी हो तो उस इंसान से पूछो जो एक millisecond की वजह से Olympics में दूसरे स्थान पर आता है।


हमें लगता है हमारा टाइम लोगों की वजह से खराब होता है लेकिन सच तो यह है कि हमारा टाइम खराब की permission हम ही उन्हें देते हैं।


उन लोगों को अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा value and time कभी मत दो जिनकी जिंदगी में आपकी और आपके समय की कोई भी वैल्यू नहीं है।


हर इंसान के अंदर से दो आवाज में होती हैं एक वो जो कुछ करना चाहती है कुछ बनना चाहती है जो कुछ आगे बढ़ना चाहती है जो जिंदगी में जीतना चाहती है और दूसरी वो हमें कहता है कि आपसे कुछ नहीं होगा, जो आपको आलसी बनाती है।

जो आपको कमजोर बनाती है जो आपको हरपल ये कहती है कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
क्योंकि हालात ऐसे हैं मजबूरियां हैं लोग अच्छे नहीं हैं
जिंदगी में सिर्फ परेशानियां और तकलीफ पर हैं।


पर आपको पता है इन दोनों में से कौन सी आवाज जीतती है। जिसकी आप सबसे ज्यादा सुनते हैं। जिसे आप follow करते हो जिसकी बात मानते हो।
और जिंदगी में आप क्या बनते हो
अपने time को आप कैसे use करते हो ये सब कुछ आप पर depend करता है।


जिंदगी और वक्त दोनों सबसे best teacher है जिंदगी सिखाती है कि अपने समय का सही और अच्छा इस्तेमाल आप कैसे करें। और समय आपको ये सिखाती है कि जिंदगी कितनी अनमोल और खूबसूरत है।


जिंदगी उन्हें बहुत बड़ी लगती है जो दुखी रहते हैं और जिंदगी उन्हें बहुत छोटी सी लगती है जो जिंदगी को celebrate करते हैं और जो प्यार करते हैं उनके लिए तो समय जैसे दौड़ने लगता है।

यह समाज आपका है आप इससे अपनी जिंदगी बनाते हैं या बिगड़ते हैं यह सब कुछ अब आपके हाथ में है।


     Good life changing ideas
     जिंदगी बदलने वाले अच्छे विचार

* जब तक आप हार नहीं मानते हैं तब तक दुनिया की कोई भी ताकत आपको हरा नहीं सकती है।
* No power of the world can beat you unless you give up.


* छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।
* Try to avoid small mistakes, because man stumbles with stones, not from mountains.


* "हम ना नास्तिक हैं, ना आस्तिक है
हम तो केवल वास्तविक हैं
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो काम हो या विचार हो
या धर्म हो या कर्म हो".


* दुनिया के हजार मुंह हैं सबकी
सुनते रहोगे तो पीछे रह जाओगे।

Share your friends& Facebook, WhatsApp etc.


Written by 📙✍️ sanghpriya Gautam