भारतीय संविधान से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर। Indian constitution very important question answers.

* भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद "अस्पृश्यता" का उन्मूलन करता है।
(A) 17, (B) 14, (C) 15, (D) 16

उत्तर- (A) 17


* संविधान में 'मौलिक कर्तव्य' किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे।
(A) 40 वा संशोधन, (B) 42वां संशोधन,
(C) 45 वा संशोधन, (D) 44 वा संशोधन

उत्तर- (B) 42वां संशोधन।


* भारतीय राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1947, (B) 1956, (C) 1966,
(D) 1951

उत्तर- (B) 1956।


* राजनीति के निर्देशक सिद्धांतों को निम्नलिखित में से किसमें अपनाया गया था?
(A) स्विस संविधान, (B) यू.एस. संविधान
(C) आयरिस संविधान, (D) ब्रिटिश संविधान

उत्तर- (C) आयरिस संविधान।


* निम्नलिखित में से कौन सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है?
(A) अविश्वास प्रस्ताव, (B), सदन का विघन, (C) संकल्प, (D) प्रश्न

उत्तर- (B) सदन का विघन।


* संघ लोक सेवा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट किसे प्रस्तुत की जाती है?
(A) राष्ट्रपति को, (B) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को, (C) प्रधानमंत्री को,
(D) उच्चतम न्यायालय को

उत्तर- (B) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को।

* सरकारिता आयोग की नियुक्ति किस प्रश्न की समीक्षा के लिए की गई थी?
(A) विदायी संबंध, (B) संघ राज्य क्षेत्रों की समस्या, (C) केंद्र/राज्य संबंध, (D) विदायी समस्याएं

उत्तर- (C) केंद्र/राज्य संबंध।


* संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 में व्यवस्था है- 
(A) धार्मिक समता की, (B) राजनीतिक समता की, (C) सामाजिक समता की, (D) आर्थिक समता की

उत्तर- (C) सामाजिक समता की।


* निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता भारतीय संविधान और अमीर की संघ दोनों में सांझी है?
(A) दोहरी न्यायपालिका, (B) एकल न्यायपालिका, (C) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय, (D) संविधान में तीन सूचियां।

उत्तर- (C) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय।


* किसी अधिनियम सार्वजनिक प्राधिकारी को अपना अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट होती है?
(A) उत्प्रेषण लेख, (B) परमादेश, (C) अधिकार पृच्छा, (D) निषेधा

उत्तर- (B) परमादेश।


* संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के पद का कार्यकाल होता है?
(A) 5 वर्ष, या 60 वर्ष से आयु प्राप्त करने तक। (B) 6 वर्ष, या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक। (C) 6 वर्ष,
(D) 3 वर्ष, या 58 वर्ष की आयु तक।

उत्तर- (B) 6 वर्ष, या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक।


* युद्ध या आक्रमण के कारण अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा के लिए संसद का अनुमोदन उपेक्षित है:
(A) छह माह के भीतर, (B) एक माह के भीतर, (C) 4 माह के भीतर, (D) 2 माह के भीतर।

उत्तर- (B) एक माह के भीतर।


* भारतीय संविधान की अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है:
(A) अकेली संसद द्वारा, (B) राज्य विधानसभाओं द्वारा, (C) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही, (D) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा।

उत्तर- (A) अकेली संसद द्वारा।


* भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता?
(A) संसद द्वारा, (B) प्रधानमंत्री द्वारा, 
(C) राष्ट्रपति द्वारा, (D) उच्चतम न्यायालय द्वारा।

उत्तर- (C) राष्ट्रपति द्वारा।


* भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से बनाया जाता है?
(A) चयन, (B) नियुक्ति, (C) मनोनयन, (D) निर्वाचन।

उत्तर- (B) नियुक्ति।


* भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है- 
(A) आकलन समिति, (B) लोक सेवा समिति, (C) इनमें से कोई नहीं, (D) प्रवर समिति।

उत्तर- (B) लोक सेवा समिति।


* भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है -
(A) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा,
(B) संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान मंडलों के सदस्यों द्वारा,
(C) संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सदस्यों के द्वारा,
(D) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा।

उत्तर-(A) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा।


* प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) लोकसभाध्यक्ष, (B) राज्यसभा का सभापति, (C) राष्ट्रपति, (D) उपराष्ट्रपति।

उत्तर- (C) राष्ट्रपति।
साधारणतः, प्रधानमंत्री को संसदीय आम चुनाव के परिणाम के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है, प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत धारी दल (या गठबंधन) के नेता होते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री का स्वयं लोकसभा सांसद होना अनिवार्य नहीं है परंतु उन्हें लोकसभा में बहुमत सिद्ध करना होता है और नियुक्ति के 6 महीनों के भीतर ही सांसद का सदस्य बनना पड़ता है। प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में किसी भी एक सदन के सदस्य हो सकते हैं।


* भारत में एक व्यक्ति अधिक से अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हो सकता है?
(A) केवल तीन बार, (B) कितनी ही बार, 
(C) केवल दो बार, (D) केवल एक बार।

उत्तर- (B) कितनी ही बार।
भारत में एक व्यक्ति कितनी ही बार प्रधानमंत्री नियुक्त हो सकता है, इसके लिए कोई भी संवैधानिक नियम नहीं है।


* लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले कौन हैं?
(A) इंदिरा गांधी, (B) अटल बिहारी बाजपेयी, (C) जवाहरलाल नेहरू, (D) इनमें से सभी।

उत्तर- (D) इनमें से सभी।
जवाहरलाल नेहरू के नाम 6,130 दिनों तक प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड है।भारत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम 5,829 दिनों तक पीएम रहने का रिकॉर्ड है। 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम हैं।
भारत देश के चौथे सबसे लंबे समय तक पीएम बनने का रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम है उन्होंने 2,272 दिनों तक पीएम के पद पर राज किया था।
अटल बिहारी बाजपेयी जी पहली बार सिर्फ 16 दिनों तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहे थे।


Written by 📙✍️ sanghpriya Gautam